Deshhit: Operation `चुनाव लड़ाओ जिहादी बनाओ`
Jul 19, 2022, 23:36 PM IST
हमने आपको ये दिखाया था कि कैसे PFI नाम का संगठन बिहार में 'जिहाद फैक्टरी' चला रहा है और 1947 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र में बदलने पर वो काम कर रहा है. लेकिन आज देखिए कि कैसे युवाओं को जिहादी बनाने के लिए चुनाव लड़ने का ऑफर दिया जा रहा है.