Deshhit: लौटेंगे नवाज..जेल जायेंगे इमरान !
Dec 11, 2022, 21:07 PM IST
इमरान खान ने खुद को जेल भेजे जाने की आशंका जाहिर कर दी है.इमरान खान ने डर जाहिर किया है. उनकी पार्टी को भी खत्म किया जा सकता है. इधर इमरान खान की पार्टी के नेता फवाद चौधरी ने आरोप लगाया है सेना ने नवाज़ शरीफ की वतन वापसी की डील कर ली है. वहीं शहबाज़ शरीफ के बेटे से केस वापसी के बाद उसके पाकिस्तान लौटने पर पाकिस्तान में कोहराम मचा है.