Deshhit: G-20 की बैठक में Modi ने दिया Ukraine War खत्म करने का `मंत्र`!
Mar 02, 2023, 22:25 PM IST
दुनिया को उम्मीद है कि भारत रूस-यूक्रेन युद्ध का समाधान निकाल सकता है और दिल्ली में पीएम मोदी ने अपने संदेश में इसकी एक झलक भी दिखा दी. दिल्ली में हो रहे G20 समिट में पीएम मोदी ने रूस और अमेरिका को विवाद सुलझाने की अपील की.