Deshhit: LAC से आसमान देखेगी जिनपिंग की सेना
Dec 14, 2022, 20:07 PM IST
अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्रे में हुई भारत-चीन की झड़प के बाद भारत में चीन के खिलाफ आम लोगों में गुस्सा है. भारतीय सेना ने तवांग चीनी सैनिकों की जबरदस्त कुटाई कर वापस भगा दिया था. लेकिन अब सेना ने हवाई मार्ग से भी अपनी पूरी तैयारी कर ली है. रक्षामंत्री ने संसद में बताया था कि तवांग में चीनी सैनिक आए थे. लेकिन भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ दिया.