Deshhit: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का Pakistan और भिंडरावाला का कनेक्शन
Mar 25, 2023, 22:10 PM IST
अमृतपाल सिंह केस में पाकिस्तान और भिंडरावाला का कनेक्शन सामने आता दिख रहा है. तेजिंदर सिंह उर्फ गोरखा बाबा को गिरफ्तार किया गया है. उसके मोबाईल फोन से एक पाकिस्तानी युवक का ड्राइविंग लाइसेंस मिला है. वहीं रीपब्लिक ऑफ खालिस्तान नाम की करेंसी यक भी फोटो मिला है. इस करेंसी पर जरनैल सिंह भिंडरावाला का फोटो भी लगा हुआ था.