Deshhit: किम जोंग ने लॉन्च की किलर मिसाइल, America-Japan में मचा हड़कंप
Mar 17, 2023, 20:29 PM IST
नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग कोरियाई प्रायद्वीप में मिसाइलों को लॉन्च कर रहे हैं. किम जोंग ने अब एक ऐसी मिसाइल को लॉन्च किया है. जो अमेरिका तक हमला करने में सक्षम है. जिसके बाद जापान और अमेरिका में टेंशन का माहौल है.