Deshhit: तेज रफ्तार से दौड़ रही है `अतीक` की गाड़ी, मिट्टी में मिलेगा यूपी का `माफिया`
Mar 26, 2023, 21:30 PM IST
यूपी पुलिस की वैन में कुख्यात माफिया अतीक अहमद बैठ चुका है और गाड़ी की स्पीड हाइवे पर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भाग रही है. अतीक अहमद को डर सता रहा है कि कहीं उसकी हत्या ना हो जाए.