Deshhit: पुंछ के नवग्रह मंदिर में Mehbooba Mufti ने शिवलिंग पर चढ़ाया जल, छिड़ा `सियासी संग्राम`!
Mar 16, 2023, 22:04 PM IST
पुंछ के नवग्रह मंदिर में PDP नेता महबूबा मुफ़्ती ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया है. इस पर बीजेपी ने सवाल उठाए. देश के मौलानाओं ने इसे गैर इस्लामिक बताया है. देशहित में देखिए ये महबूबा की 'श्रद्धा' है या 'सियासत'?