पुतिन ने पाकिस्तान का `तेल` निकाल दिया!
Dec 02, 2022, 22:11 PM IST
रूस ने पाकिस्तान से दो टूक कह दिया है कि वो उसे भारत की तरह सस्ता क्रूड ऑयल नहीं देगा। दो महीने में दूसरी बार पाकिस्तान सरकार का एक डेलिगेशन मॉस्को गया था। वहां इसने व्लादिमिर पुतिन सरकार से अपील की थी कि वो पाकिस्तान को 40% डिस्काउंट पर ऑयल सप्लाई करे.