Deshhit: अशोक स्तम्भ के `शेर` से कांग्रेस को डर
Jul 13, 2022, 00:26 AM IST
पीएम मोदी ने कल एक विशालकाय अशोक स्तम्भ का अनावरण किया था जिसे नई संसद भवन की छत पर लगाया गया है. इस अशोक स्तम्भ को लेकर विवाद हो रहा है. विपक्ष यह आरोप लगा रहा है कि नए अशोक स्तम्भ में बदलाव कर दिया गया है. उनका यह भी कहना है कि पुरानी अशोक स्तम्भ सिंह गंभीर और शांत मुद्रा में दिखता है जबकि संसद भवन की छत पर लगे अशोक स्तम्भ में सिंह गुस्से में है.