Deshhit: आतंकी तबारक हुसैन का शव ले गया पाकिस्तान
Sep 07, 2022, 01:38 AM IST
पाकिस्तान ने उस आतंकवादी को अपना नागरिक मान लिया जिसने भारत में आतंकवादी हमले के इरादे से घुसपैठ की थी. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी तबारक हुसैन को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में LOC से घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए पकड़ा था. इस दौरान उसे गोली लगी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जिसके बाद भारतीय सेना ने उसके शव को पाकिस्तानी अफसरों को सौंप दिया.