Deshhit: पाकिस्तान का लोन नहीं हो रहा पास, अब अमेरिका से लगाई आस
Mar 14, 2023, 20:03 PM IST
शहबाज़ शरीफ के राज में पाकिस्तान पूरी तरह से कंगाल होता दिख है. ऐसे में दुनिया के सामने अपनी फजीहत को छिपाने के लिए पाकिस्तान अब अमेरिका के सामने गिड़गिड़ाने लगा है. उधर IMF ने भी पाकिस्तान को किसी तरह की मदद देने से इनकार कर दिया है.