Deshhit: चीन में जिनपिंग की जनता बोले मोदी....मोदी !
Mar 20, 2023, 21:10 PM IST
चीन की जनता में सबसे लोकप्रिय भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बन गए है. जिनपिंग के देश में पीएम मोदी का नाम चीनी जनता की जुबां पर चढ़ गया है. मैगजीन द डिप्लोमेट में बताया गया कि प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया में भारत की पहचान को मजबूत किया है.