Deshhit: Delhi-Mumbai Expressway के पहले फेज़ का `पीएम मोदी` ने किया उद्घाटन
Feb 12, 2023, 21:24 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के दौसा से दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेस-वे के पहले फेज़ का उद्घाटन किया है. अब इस एक्सप्रेस-वे से मुंबई से दिल्ली केवल 12 घंटे में पहुंच जाएंगे. जबकि पहले 26 घंटे लगा करते थे. तो वहीं दिल्ली से जयपुर मात्र 3:30 घंटे में पहुंच जाएंगे.