Deshhit: 78 देशों के सामने `टेरर लैंड` पर `स्ट्राइक` !
Nov 18, 2022, 23:48 PM IST
दुनिया के 78 देशों के सामने PM मोदी ने पाकिस्तान के आतंकवाद पर स्ट्राइक की. उन्होंने आतंक को जड़ से खत्म खत्म करने का फॉर्मूला बताया. दिल्ली में No Money for Terror यानी आतंक को मिलने वाली फंडिंग खत्म करने पर एक कॉन्फ्रेंस हुई.