Deshhit: आज `नरेंद्र` गढ़ने वाली मां चली गईं
Dec 30, 2022, 22:04 PM IST
आज तड़के सुबह पीएम मोदी की माँ हीराबेन मोदी का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. PM Modi और उनकी मां के बीच का प्रेम किसी से छिपा नहीं है. आज का दिन प्रधानमंत्री मोदी के लिए बेहद दुखद है. मोदी परिवार में आज शोक की घड़ी है. हीराबेन को आज पीएम मोदी ने नहीं पुत्र नरेंद्र ने कंधा दिया था. इस दौरान पीएम मोदी बेहद भावुक नजर आ रहे थे.