Deshhit: कोर्ट में पंजाब सरकार के वकील ने बताया `अमृतपाल` का G-20 से कनेक्शन
Mar 21, 2023, 21:50 PM IST
अमृतपाल सिंह केस में पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने पंजाब सरकार के वकील को फटकार लगाते हुए पूछा कि अमृतपाल कैसे भाग गया? जिसके बाद वकील ने कहा कि पुलिस G-20 कार्यक्रम की वजह से व्यस्त थी. अमृतपाल का एक नया CCTV वीडियो सामने है. इस वीडियो में अमृतपाल खुद कार चलाता दिख रहा है.