Deshhit: बिपरजॉय तूफान पर बड़ा दावा...सैकड़ों परमाणु बम जितनी थी ताकत
Jun 16, 2023, 20:38 PM IST
कल बिपरजॉय तूफान ने गुजरात के 8 जिलों में तबाही मचाई है. NASA की रिसर्च ने दावा किया है कि बिपरजॉय की टॉप स्पीड 125 किलोमीटर थी. बिपरजॉय तूफान की स्पीड में सैकड़ों परमाणु बम की ताकत थी. BBC की रिपोर्ट के अनुसार बहुत बड़े तूफ़ानों में 10 मेगाटन परमाणु बम जितनी ऊर्जा.