Deshhit: रूस ने भारत को सौंपी S-400 की तीसरी स्क्वाड्रन
Feb 27, 2023, 21:34 PM IST
रूस ने भारत से किया वादा समय पर निभाया है. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन से जारी युद्ध के बीच भारत को S-400 की तीसरी स्क्वाड्रन भेजने का वायदा किया था. रूस ने S-400 की तीसरी स्क्वाड्रन को भारत पहुंचा दिया है.