Deshhit : रूस ने फिर दी दुनिया को परमाणु की धमकी
Oct 12, 2022, 20:28 PM IST
रूस के हमले यूक्रेन पर जारी हैं. रूस लगातार यूक्रेन के सैन्य और एनर्जी प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहा है. कीव और यूक्रेन के दूसरे इलाकों में अलर्ट जारी है. क्रीमिया में ब्रिज पर हमले के पीछे यूक्रेन के हाथ के सबूत मिले हैं. नेटो ने कहा है रूस की जीत नेटो की हार होगी. ज़ेलेंस्की ने एयर डिफेंस और हथियार मांगे हैं. नेटो ने मदद का पूरा भरोसा दिया है. ऐसे में रूस—यूक्रेन वॉर के बड़े युद्ध में बदलने की आशंका तेज हुई है.