Deshhit: Russia Ukraine War, अनलिमिटेड हथियार कैसे बुझेगी War की आग?
Feb 24, 2023, 21:30 PM IST
Deshhit: Russia Ukraine War को चलते हुए एक साल पूरा हो चुका है. दोनों ही देशों में से कोई भी हार मानने का नाम नहीं ले रहा है. इस युद्ध में Russia के मुकाबले Ukraine को काफी नुकसान हुआ है. लेकिन Zelensky अभी तक Russia का मुकाबला कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए PM Modi की तरफ पूरी दुनिया देख रही है. अमेरिकी President Joe Biden पूरी तरह से Ukraine के समर्थन में आ चुके हैं.