Deshhit: अमेरिका को छोड़ चीन के नजदीक जा रहा है सऊदी अरब?
Dec 09, 2022, 20:55 PM IST
अमेरिका के साझेदार रहे सऊदी अरब ने अब चीन से रणनीतिक साझेदारी कर ली है. सऊदी अरब में चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का भव्य स्वागत हुआ. उनके स्वागत के सामने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का स्वागत फीका पड़ गया. जिनपिंग को 21 तोपों की सलामी दी गई.