Deshhit: विक्रांत की कहानी... मोदी की जुबानी
Sep 02, 2022, 22:26 PM IST
आज का दिन भारतीय नौसेना के लिए खास रहा क्योंकि आज नौसेना को अपना पहला विदेशी एयरक्राफ्ट मिला वहीं आज पहली बार भारतीय नौसेना का ध्वज भी फहराया जाएगा. आज भारतीय नौसेना ने गुलामी के ने निशान को पूरी तरह मिटा दिया. नया आईएनएस विक्रांत भारत में बना पहला एयर क्राफ्ट कैरियर है.