Deshhit: संकट में सीरिया, रेस्क्यू टीम का `पलायन`
Feb 14, 2023, 21:12 PM IST
तुर्कीये-सीरिया में आए भूकंप से वहां के लोगों की हिम्मत जवाब दे रही है. मौत का आंकड़ा 31 हजार के पार पहुंच गया है. इमारतों का बिखरा मलबा दिख रहा है. 10 लाख लोग बेघर हो गए हैं. रेस्क्यू करने में सेना जुटी है.