Deshhit: ताइवान ने चीन को `ड्रिल` का जवाब ड्रिल से दिया
Jan 11, 2023, 22:54 PM IST
चीन और ताइवान ने दुनिया को चिंता को एकबार फिर बढ़ा दिया है. 3 दिन पहले चीन ने ताइवान के पास युद्धाभ्यास किया था. जिसके बाद जवाब में आज ताइवान की सेना ने ड्रिल कर चीन को उसी की भाषा में जवाब दे दिया है.