Deshhit : चीन की `भड़काऊ उड़ान`...एक्शन में ताइवान
Aug 18, 2022, 23:53 PM IST
चीन लगातार ताइवान के वायु क्षेत्र और जेल क्षेत्र में अतिक्रमण करता हुआ दिखाई दे रहा है, उसके जोन में घुसकर मिलिट्री ड्रिल करता हुआ दिखाई दे रहा है. लेकिन अब ताइवान भी जवाब देता हुआ दे रहा है, ताइवान के मिलट्री एयरक्राफ्ट भी अभ्यास करते हुए देखे जा सकते हैं. आज देशहित में देखिए ZEE NEWS के कैमरे से ताइवान का एक्शन.