Deshhit: 24 घंटे बाद चीन में मच सकता है हाहाकार, जिनपिंग की उड़ी नींद!
Jan 22, 2023, 20:11 PM IST
चीन के लोग लूनर न्यू ईयर का खुलकर जश्न मना रहे हैं. इस मौके पर सरकार ने जीरो कोविड पॉलिसी को खत्म कर दिया है. चीन में कोरोना का कहर अभी ख़त्म नहीं हुआ है, सरकार अब टेंशन में है कि इस जश्न के बाद कोरोना काल बनकर सामने ना आ जाए.