Deshhit: पापी अतीक अहमद पर भारी यह रात ! बाबा करेंगे हिसाब चुकता ?
Mar 26, 2023, 21:20 PM IST
माफिया अतीक अहमद को अहमदाबाद प्लेन से लाया गया था. लेकिन अब उत्तर प्रदेश की 45 सदस्यों वाली पुलिस टीम कुख्यात माफिया अतीक को सड़क के रास्ते से प्रयागराज ला रही है. अतीक को अपनी हत्या का डर सता रहा है, उसने पुलिस वैन में बैठते ही कहा कि मुझे पता है उनका प्रोग्राम मेरी हत्या करवाना है.