Deshhit: `एंटी मोदी लॉबी` का `लंका कार्ड`!
Jul 12, 2022, 00:09 AM IST
ममता बनर्जी की पार्टी TMC के विधायक Idris Ali ने श्रीलंका संकट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. ममता बनर्जी के विधायक का कहना है कि भारत में भी श्रीलंका जैसे हालात होंगे और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को श्रीलंका के राष्ट्रपति की तरह भागना पड़ेगा.