Deshhit: Udaipur-Amravati killings-- ` सर कलम ` के कितने `सौदागर` ?
Jul 06, 2022, 01:50 AM IST
मुस्लिम धर्मगुरुओं से लेकर मुस्लिम नेताओं तक देशभर के मुसलमान उदयपुर से अमरावती तक गला काटने वाली मानसिकता का विरोध कर रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच राजस्थान के अजमेर में एक शख्स ऐसा भी है जो सर के बदले घर देने का ऐलान कर रहा है.