Deshhit: Amritsar में Khalistan समर्थकों का हिंसक प्रदर्शन, Punjab सरकार तलवार के आगे बेबस
Feb 23, 2023, 23:37 PM IST
Deshhit: Punjab के Amritsar में Khalistan समर्थकों के लिए हिंसक प्रदर्शन. Amritpal के समर्थकों की गिरफ्तारी का जमकर विरोध. पंजाब के अमृतसर में अजनाला थाने पर खालिस्तान समर्थकों ने कब्जा कर लिया. Amritpal ने Amritsar Police को धमकी दी. इस दौरान Punjab सरकार तलवार और लाठी-डंडों के सामने बेबस नजर आई.