Deshhit : ISI के टारगेट पर हाई प्रोफाइल मंत्री आखिर कौन ?
Oct 04, 2022, 01:36 AM IST
जम्मू कश्मीर पुलिस ने ISI को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक ISI देश के किसी हाई प्रोफाइल नेता को निशाना बनाने का प्लान कर रहा है और उधमपुर हमला इसी मंसूबे का एक हिस्सा है अब बड़ा सवाल ये है कि वो हाई प्रोफाइल मंत्री आखिर कौन है ?