Deshhit : शिवमोगा को `जलाने` की साजिश किसकी?
Aug 17, 2022, 00:59 AM IST
15 अगस्त के दिन एक तरफ देश भर में लोग शांति और एकजुटता की बात कर रहे थे तो दूसरी तरफ कर्नाटक के शिवमोगा में इसी दिन बड़ी साजिश रची जा रही थी. साजिश थी दो समुदायों के बीच तनाव पैदा कर शहर का माहौल खराब करने की.