Deshhit: कंझावला केस में नया CCTV फुटेज, कार के नीचे क्यों झांक रहे थे आरोपी?
Jan 06, 2023, 00:08 AM IST
दिल्ली कांड का एक और सनसनीखेज़ वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी कार से निकलकर नीचे झुककर देख रहे हैं. CCTV फुटेज में पांचों आरोपी एक साथ दिखाई दे रहे हैं, 2 आरोपी अभी भी लापता हैं. इससे सवाल उठता है कि क्या ये एक सोची समझी साज़िश थी या एक लापरवाही?