Deshhit: पोलैंड ने Putin को फंसाया, क्या रूस के फाइटर प्लेन से ही होगा रूस पर हमला?
Mar 17, 2023, 20:27 PM IST
NATO देश पोलैंड ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ मजबूत करने की तरफ कदम उठा लिया है. इसी के साथ बाकी NATO देशों पर यूक्रेन को फाइटर जेट देने का दबाव बढ़ गया है. देशहित में देखिए पोलैंड ने पुतिन को वॉर जोन में कैसे फंसाया.