Deshhit : `भाग्यनगर` से बदलेगी तेलंगाना की राजनीति?
Jul 03, 2022, 23:22 PM IST
हैदराबाद के परेड ग्राउंड में बीजेपी की संकल्प सभा को पीएम मोदी ने संबोधित किया. पीएम मोदी ने हैदराबाद को भाग्यनगर कहकर संबोधित किया. बीजेपी लगातार हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर करने की बात कहती रही है. सवाल है कि 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद हैदराबाद का नाम बदल जाएगा?