Deshhit: पुतिन ने गिराया ड्रोन, क्या अब रूस-अमेरिका में होगी डायरेक्ट जंग ?
Mar 15, 2023, 20:22 PM IST
ब्लैक सी के पास अमेरिका का ड्रोन नष्ट हो गया अमेरिका का आरोप है कि रूस के जेट ने ड्रोन को गिराया. आखिर क्यों कहा जा रहा है कि पुतिन ने जिनपिंग के गुब्बारे का बदला ले लिया? देशहित में देखिए क्या अब रूस-अमेरिका की डायरेक्ट जंग होगी?