Deshhit: जी न्यूज रिपोर्टर ने Karauli बाबा से पूछा सवाल, तो मिली कुटाई की धमकी
Mar 23, 2023, 00:25 AM IST
यूपी के कानपुर में करौली सरकार बाबा और उनके बाउंसरों पर नोएडा के एक डॉक्टर को पीटने का आरोप है. जिसके बाद जी न्यूज संवाददाता बाबा से सवाल पूछने पहुंचे. इस दौरान बाबा ने पत्रकार से कहा कि आपको मारने दौड़ेंगे, आपको कुटेंगे.