Delhi के हैवान रईसज़ादे! स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मारने के बाद 13 KM तक घसीटा शव
Jan 02, 2023, 14:11 PM IST
कंझावला इलाके में हुई लड़की की मौत से दिल्ली एकबार फिर दहल गई है. राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर की रात एक 20 साल की लड़की शादी से घर लौट रही थी. इस दौरान लड़की की स्कूटी और एक कार में जबरदस्त टक्कर हुई. जिसके बाद लड़की के कपड़े फटे हुए दिखाई दिए. लड़की को नग्न अवस्था में देखने पर 'निर्भया' कांड याद आ गया. खबर की तह तक जाने के लिए देखें यह वीडियो.