रामलला को उपहार में दी 80 किलो की तलवार, लंबाई जान रह जाएंगे हैरान
उत्तरप्रदेश: 'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद भगवान रामलला के लिए राम भक्तों ने दिया खास उपहार. महाराष्ट्र के एक भक्त ने श्री राम के लिए भेजी 80 किलो की तलवार जो कि 7 फुट लंबी और 3 इंच चौड़ी है. इस विशालकाय तलवार को महाराष्ट्र से श्री राम के भक्तों ने भेजी है, आप भी देखें ये वायरल वीडियो...