लड़कियों पर तंज के बाद बोलती बंद करने उतरीं अनामिका जैन अंबर, देखिए डिजिटल `कवि युद्ध`
Jul 19, 2019, 20:17 PM IST
'कवि युद्ध' नाम सुनकर शायद आप तलवार की कल्पना करने लगेंगे लेकिन असल में यह युद्ध बहुत ही प्रेम और मोहब्बत से लड़ा जाता है. ज़ी न्यूज़ पर हर हफ्ते 'कवि युद्ध' में आप मिलते हैं दिग्गज कवियों से जो अलग अलग विषयों पर अपनी कविताओं के जरिए अपने मन की बात करते हैं. इस शो की होस्ट हैं अनामिका जैन अंबर (Anamika Jain Amber), जो खुद एक मशहूर कवयित्री हैं. इनके अलावा पार्थ नवीन (Parth Naveen), डॉ. अनिल चौबे (Dr. Anil Chaubey), सौरभ जैन (Saurabh Jain) और अजय अंजाम (Ajay Anjam) की कविताएं कभी आपको गुदगुदाएंगी और कभी सोचने पर मजबूर कर देंगे.