WATCH: राम का साथ देने चुनाव प्रचार में उतरीं सीता, मेरठ रैली में Dipika Chikhlia आईं नजर
Arun Govil: रामायण के राम मेरठ से चुनाव लड़ रहे हैं. यानी अरुण गोविल को बीजेपी ने मेरठ से टिकट दिया है, जिसके प्रचार में वो जोरों शोरों से लगे हुए हैं. अब अरुण गोविल का साथ देने के लिए रामायण की सीता रण में उतरी हैं. दीपिका चिखलिया ने चुनाव प्रचार में लोगों से उनके लिए वोट मांगते हुए नजर आ रही हैं. देखिए वीडियो.