वाग्देवी मंदिर या फिर कमाल मौला मस्जिद ? जहां एक दिन हिन्दू करते हैं पूजा तो एक दिन मुसलमान पढ़ते हैं नमाज
Vagdevi temple vs kamal maula masjid: ज्ञानवापी के बाद अब मध्य प्रदेश में वाग्देवी मंदिर और कमाल मौला मस्जिद पर विवाद शुरू हो गया है. जिसका पता लगाने के लिए मध्य प्रदेश में आर्केलॉजिकल टीम पहुंच चुकी है. धार में भोजशाला के इस कॉम्पेल्स पर हिन्दू और मुसलमान दोनों अपना दावा ठोकते हैं. इस जगह पर मुसलमान शुक्रवार को नमाज पढ़ते हैं वहीं मंगलवार को हिन्दु यहां पूजा-पाठ करते हैं. इस जगह को पाने के लिए कई संगठनों ने हाईकोर्ट में याचिका भी लगाई है.