डियर जिंदगी : जीवन के गाल पर डिठौना!
Oct 08, 2018, 15:35 PM IST
हम बस अक्सर जल, जंगल, जमीन को बचाने की बातें सुनते रहते हैं. पर्यावरण को बचाने के लिए किए गए ‘चिपको’ आंदोलन और राजस्थान में वन्य पशुओं के प्रति स्नेहिल प्रयास समय-समय हमारे सामने आते रहे हैं. इस तरह के प्रयास प्रकृति के साथ सह-जीवन को सुखद, सुंदर बनाने के लिए बेहद जरूरी हैं.