DNA: सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी का `360 डिग्री` विश्लेषण
Nov 09, 2022, 00:29 AM IST
अंग्रेजी का वाक्य है Sky is The limit, ठीक इसी तरह टीम इंडिया के SKY यानी सूर्य कुमार यादव भी लिमिटलेस हैं. 32 साल के सूर्याकुमार यादव ने 14 मार्च 2021 को अपना पहला T20 इंटरनैशनल मैच खेला था और तब से यानी सिर्फ एक वर्ष में ही वो भारतीय मिडिल ऑर्डर की रीढ़ बन चुके हैं. इसलिए आज DNA में सूर्य कुमार यादव के अनोखे शॉट्स का 360 डिग्री विश्लेषण.