DNA: `किलर रफ्तार` का वीडियो विश्लेषण
Oct 05, 2022, 23:26 PM IST
मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर अधिकतम रफ्तार 80 किमी प्रतिघंटा है. लेकिन वहां कल रात करीब 3 बजे, एक तेज रफ्तार कार ने 11 लोगों को टक्कर मार दी. ये हादसा ऐसे समय पर हुआ था, जब पहले से ही उस जगह हादसाग्रस्त कारें और घायलों को ले जाने के लिए एंबुलेंस खड़ी थी.