DNA: यूपी विधानसभा में 6 पुलिसवालों को हवालात की सजा
Mar 03, 2023, 23:44 PM IST
उत्तर प्रदेश की विधानसभा को अदालत का रूप दे दिया गया था. अदालत बनी विधानसभा में जज की भूमिका निभाई स्पीकर सतीश महाना ने, जिन्होंने 6 पुलिसकर्मियों को सजा सुनाई. 19 साल पहले हुई एक घटना को लेकर आज प्रदेश की विधानसभा को अदालत का रूप दिया गया.