DNA: एक गांव जो मनाता है `काली दिवाली`
Oct 21, 2022, 23:37 PM IST
दो दिन के बाद आप घरों में दीये जलाकर, दिवाली का त्योहार मनाएंगे, खुशियां मनाएंगे. लेकिन क्या मालूम है कि देश में एक गांव ऐसा है, जहां दिवाली के दिन मातम मनाया जाता है. कर्नाटक के मेलकोटे गांव, का एक ऐसा रक्त रंजित इतिहास है, जिसके जख्म, हर साल दिवाली पर हरे हो जाते हैं. करीब 200 साल पहले इस गांव में एक ऐसा नरसंहार हुआ था,जो आज भी यहां के लोगों के जहन में बसा हुआ है.