DNA: महिलाओं के लिए नरक बना अफ़गानिस्तान
Dec 28, 2022, 23:59 PM IST
15 अगस्त 2021 आज से करीब 16 महीने पहले अफगानिस्तान में तालिबान वापस लौटा था. तो उसके साथ 4 करोड़ की आबादी वाले अफगानिस्तान में डर और खौफ भी लौटा था. अफगानिस्तान में अब देसी या विदेशी कोई भी महिला किसी भी NGO में काम नहीं करेंगी. सरकार के इस आदेश को अगर कोई भी NGO नहीं मानेगा. तो उसका लाइसेन्स रद्द कर दिया जाएगा.