DNA : `डीकोड` हुआ आफताब का `फूलप्रूफ प्लान`
Nov 23, 2022, 00:46 AM IST
श्रद्धा मर्डर केस आफताब की पुलिस रिमांड चार दिन के लिए और बढ़ा दी गई है. दिल्ली दंगों के बाद ये पहली बार है कि जब इस केस के लिए दिल्ली पुलिस ने सबसे बड़ी टीम बनाई है. इस मामले के लिए दिल्ली पुलिस ने 200 लोगों की टीम बनाई है जो पिछले 100 घंटों से जांच में जुटी हुई है.